शरद पूर्णिमा के लिए शुल्क पक्ष की पूर्णिमा तिथि का होना जरूरी हैं ?
जरूरी हैं क्योंकि Sharad Purnima की रात को चांद की रोशनी में खीर रखी जाती हैं मान्यता हैं ,की शरद पूर्णिमा की रात को आसमान से अमृत की बुँदे गिरती हैं, जिससे वह खीर औषधि युक्ति हो जाती हैं, जिससे स्वास्थ्य को लाभ मिलता हैं.
Sharad Purnima की तिथि क्या हैं ?
इस वर्ष Sharad Purnima के लिए आश्विन शुल्क पूर्णिमा तिथि आज 16 अक्टूम्बर को 08 : 40 से शुरू होगी और यह तिथि 17 अक्टूम्बर को शाम 04 : 55 पर समाप्त होगी, उदय तिथि के आधार पर देखा जाए तो आश्विन पूर्णिमा 17 अक्टूम्बर को है लेकिन शरद पूर्णिमा के लिए चंद्रमा का आश्विन पूर्णिमा तिथि में होना आवश्यक हैं, और 16 अक्टूम्बर को ही आश्विन पूर्णिमा तिथि में चंद्रोदय होगा और पूरी रात चंद्रमा विध्यमान रहेगा,तो इससे हैं आज सरद पूर्णिमा.
tip – जानकारी जानकर यह कनटेन्ट लिखा गया हैं. Read more