Diwali Festival 2024 kab hai dipawali

इस साल यह दीपावली पर्व कब मनाया जाएगा , इन पाँच दिनों के पर्व में कौन-कौन से देवता की पूजा अर्चना करनी चाहिए जानकारी के मुताबिक जानेगे Diwali Festival 2024 के बारें में ।  

Diwali Festival 2024 kab hain dipawali
Diwali Festival 2024

दीपावली पर्व दीपों का पर्व हैं

जब भगवान श्री रामचंद्र 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या नगरी वापस लौटे थे, उस समय उनकी प्रजा ने अयोध्या नागरी को दिव्य दीप मालाओं से सुसजित किया था साथ ही सुगंधित पुष्प और लड़िया पताकाओ  से सजाया था ।

इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत माना गया है, और आज भी इस परंपरा को निभाते हुए घर-घर पर दीपक जलाकर भगवान श्री कृष्ण ने राक्षस नरकासुर  का वध करके प्रजा को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी, तो द्वारका की प्रजा ने दीपक जलाकर उनका धन्यवाद प्रकट किया था सतयुग में भी जब  मंथन हुआ था तो धनवंती और देवी लक्ष्मी के प्रकट होने पर दीप जलाकर सभी देवताओं ने आनंद व्यक्त किया था। दीपक को सत्य और न्यान का स्रोत माना जाता हैं।

अत: इस दिन अंतर मन में आध्यात्मिक दीप जलाकर हम हमारे जीवन के अन्यानता   रूपी अंधकार को दूर करके एक नए प्रकाश को प्रज्वल कर सकते हैं इस बार पाँच दिवस दीपावली का आरंभ होगा धनतेरस यानि की 29 अक्टूबर 2024 मंगलवार को धन त्रयोदशी मनाई जाएगी इस दिन यम दीप भी जलाया जाएगा और यम पंचक का आरंभ होगा उसी दिन प्रदोष व्रत का भी पालन किया जाएगा ।

उसके बाद काली चौदस हनुमान पूजा यह मासिक शिवरात्रि आएगी 30 अक्टूम्बर 2024 बुधवार के दिन और नरक चतुर्दशी आएगी 31 अक्टूम्बर 2024 गुरुवार के दिन इस दिन देवी काली की पूजा भी की जाती हैं। दीपावली का पर्व आ रहा हैं, इस बार 1 नवंबर 2024 शुक्रवार के दिन इस दिन सरस्वती देवी की पूजा अर्चना भी की जाती हैं।

दीपावली कब मनाई जाएगी इस साल

कोई भी तिथि का आरंभ उदय तिथि से ही हत्या है इसलीए दीपावली का त्योहार 1 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी इस दिन ब्रम्ह मुहूर्त का समय रहेया प्रत: 05:08 मिनिट का और सूर्योदय होगा सुबह 06:04 पर इस दिन सूर्यस्त का समय हैं शाम 06:01 मिनिट का ।

इस तरह जानकारी जानने के बाद यह आर्टिकल लिखा गया हैं ।

Reference click here

1 thought on “Diwali Festival 2024 kab hai dipawali”

Leave a Comment