Site icon

Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं,2025 में ? How Much We Can Earn Through Blogging in 2025 ?

Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं, 2025 में, क्या ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं ? क्या हम जॉब से ज्यादा कमा सकते हैं। या फिर जॉब के कितना कमा सकते हैं? काफी सारे सवाल होते हैं।और ब्लॉग से पैसे कितने दिन में आता हैं ? अगर आपने आज Blog बनाए तो कितने दिन के बाद पैसे आने शुरू होंगे ? और कितने आएंगे और आपको जानकारी मिलेगी, किस तरह से blogging कर सकते हैं।

How Much We Can Earn Through Blogging

Who can do Blogging ?

अगर किस तरह के लोग Blogging से पैसे कमा सकते ? तो इंटरनेट पर दो तरह के लोग हैं। तो एक हैं, कंजूमर और एक क्रिएटर है,जो क्रिएटर है वह कॉन्टेंट बना रहा हैं। इंटरनेट पर तरह-तरह के कहीं पर क्लॉक को शेयर कर रहा हैं ।कहीं वीडियो शेयर कर रहा हैं ,कहीं भी फोटो शेयर कर रहा हैं।

मतलब कुछ ना कुछ चीजें contribute कर रहा हैं। एक उस तरह के लोग हैं, जो सिर्फ Consume कर रहे हैं, यानी कि सिर्फ चीजें देखकर एंटरटेन हो रहा हैं। लाइक वीडियो देख एंटरटेन हो रहा हैं। ब्लॉग को पढ़कर इंटरटेन हो रहे हैं।या फिर को इन्फॉर्मेशन पढ़कर बस खुद को इंटरटेन करने के लिए चीजों को कंफर्म कर रहे हैं। उसका यूटिलाइज करके वह वापिस पैसे कमाने के लिए या फिर किसी को वैल्यू देने के लिए चीजों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

सिर्फ अपने आप को सेटिस्फाई करने के लिए इंटरटेन करने के लिए चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो अगर आप इस तरह का माइंडसेट रखते हैं। क्योंकि चीज देख रहे हो इंटरनेट से या फिर कहीं से भी आपने सीखा हुआ हैं।और आप इंटरनेट पर वापिस दे रहे हो तो ऐसे लोग पैसे कमा सकते हैं।

अगर इंस्टाग्राम पर सिर्फ Meum शेयर कर रहे हो,फोटोस देख रहे हो और आप कुछ वापिस दे नहीं रहे हो। मतलब आपको इमीडिएट नहीं करना चाहते। अगर आप ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हो या फिर कोई भी चीज इन्फॉर्मेशन सर्च कर रहे हो, गूगल पर लेकिन वापिस आप कुछ इंटरनेट को नहीं देना चाहते तो ऐसे लोग पैसे नहीं कमा पाएंगे।

Blogging से हो चाहे YouTube चैनल किसी भी तरीके से हो सिंपल सी बात हैं।अगर आपको इंटरनेट से पैसे कमाने हैं।तो इंटरनेट को भी कुछ देना पड़ेगा कुछ मतलब बहुत कुछ हो जाता हैं। क्वालिटी देना पड़ेगा, क्वालिटी वैल्यू देना पड़ेगा। इंटरनेट को तभी आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं।

Blogging Se Paise Kitne Din me Aate hai ?

Blogging से पैसे कितने दिन में आते हैं ।Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं ? या फिर कितने दिन बाद आएंगे अगर आज से ही शुरु कर रहे हो, सबसे पहले तो आप कॉपी पेस्ट ब्लॉक पोस्ट मत कर दो। क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए,क्वालिटी कंटेंट अगर आपको समझना हैं।तो अपने फील्ड से रिलेटेड कोई भी कीवर्ड सर्च करो किस फील्ड में आपका इंटरेस्ट हैं। वह गूगल पर सर्च करो और उसमें जो भी टॉप में आर्टिकल हैं, आप उनको पढ़ो देखो उनका स्टाइल क्या हैं।लिखने का तरीका क्या हैं।  उसके साथ स्क्वायर के साथ क्या-क्या चीजे add कर रहे हैं ।

Answer में क्या-क्या चीजें Add कर रहे हैं। तो समझो कि वह जो Content हैं,काफी अच्छा कॉन्टेंट हैं। अब आप Content बनाओगे उससे Better content बनाओगे।अगर आपको रैंक करना हैं ।और आपको ट्रैफिक लाना हैं।तो पहले आपका जो Focus हैं, वह पैसे पर नहीं होना चाहिए। क्वालिटी कंटेंट बनाने पर होना चाहिए। और दूसरी बात कि ट्रैफिक आना कब से शुरू होगा ? कोई भी नया ब्लॉग बनाते हैं, तो उसकी  Authority build होने में उस पर ट्रैफिक आने में टाइम लगता हैं।

टाइम कितना लग सकता हैं ?एक महीने के बाद से तो धीरे-धीरे रैंकिंग शुरू होती हैं ,लेकिन और अंतिम मुक्ति सातवें आठवें पेज पर तो पहले दूसरे पर आने में  3 महीने 4 महीने तक लग जाते हैं।और एक प्रोसेस काफी धीरे-धीरे होता हैं,जैसे कि एक स्लाइटली मतलब धीरे-धीरे चीजें बढ़ेगी और अचानक से Extensity से Growth होता हैं।

अगर आपको Day1 से ट्रैफिक प्लान हैं।तो आपको सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ेगा साथ-साथ आपको अपनी ब्रांडिंग करनी पड़ेगी। हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर, Quora एक प्लेटफॉर्म काफी सही हैं। ब्लॉगस YouTube के लिए। हर तरह के क्रिकेटर्स के लिए।

साथही आप LinkedIn , Twitter, Instagram और Facebook जैसे प्लेटफार्म पर अपना ब्रांडिंग करो। अगर  कितने दिन के बाद आपके पैसे कमाने शुरू हो सकते हैं 2025 में। तो फिर शुरू होने से कम से कम आप 6 महीना पकड़कर चलिए। अगर छह महीने का आपके अंदर पेशंस हैं,तो ही आप ब्लॉगिंग से पैसे ऑन करना शुरू कर पाएंगे।

Ways to Earn Money Through a Blogging ?

Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं ? तो Blogging से कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं ? क्या क्या तरीके हैं, जिनसे हम पैसे कमा सकते। तो सबसे पहला जो तरीका हैं।जो सबसे इजी तरीका हैं । वह हैं,Google Adsense जो ज्यादा करके जो बस सीखते हैं। जो हिंदी ब्लागर से ज्यादा करके Google Adsense का ही यूज करते हैं,Google Adsense से पैसे कमाते हैं। दूसरा तरीका हो हैं, Affiliate Marketing यह भी काफी सही तरीका हैं, पैसे कमाने के लिए ।

तीसरा हो जाता हैं, Sponsored Post का भी काफी अच्छा खासा पैसा मिलता हैं।लेकिन शुरुआत में नहीं, Sponsored Post आते हैं। उसके लिए एक साल-डेढ़ साल लगता हैं।आपका जिस कैटिगरी से रिलेटेड ब्लॉग हैं ,जिस तरह के प्रोडक्ट्स उस तरह के ब्रांड आपको एप्रोच करते हैं । इस Sponsored Post के लिए।

चार नंबर पर आता हैं, Paid Link Placement करना ।आपको इसमें आर्टिकल भी नहीं Publish करना होता हैं ।किसी दूसरे ब्लाक का आर्टिकल आपके ब्लॉग पर कोई अगर आर्टिकल Match कर रहा हैं।तो वहां पर आप लिंक दे सकते हो। उसके भी उतनी चांसेज होते हैं, और बस इतने हम स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए चांस करते हैं। अगर आपके ब्लॉग का अथॉरिटी एक काफी अच्छा हैं। मतलब डेढ़ साल दो साल से आप अच्छा Blogging कर रहे हो। तो आप उसे 100$ से 200 $ तक चार्ज कर सकते हो।

इसके अलावा बहुत सारे तरीके हैं, फिलहाल शुरू में यह जो चार चीजें हैं,आप जब शुरुआत करो Google Adsense के साथ कर सकते हो। या फिर Affiliate Marketing  के साथ कर सकते हैं।उसके बाद आपको Sponsored Post और Link’s लगाने के पैसे मिलेंगे ।

Blogging Se Kitna Paisa Kmate hai ? Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं ? ब्लॉग पर भी पैसा डिपोजिट करते हैं, कि ट्रैफिक किस तरह का हैं। और Affiliate Marketing वाले जितने भी ब्लॉक से काफी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।  Google Adsense तो यहां पर ट्रैफिक से भी हम कंपेयर नहीं कर सकते हैं। बहुत सारे लोगों जिनके ब्लॉग पर हजार से 2,000 Traffic होता हैं, वो आसानी से 30$ से 40$  डॉलर कमा लेते हैं। वहीं अगर Google Adsense से 1,000 से 2,000 ट्रैफिक हैं, तो आप 3$ से 5$ डालर तक आप कमा पाओगे। Read More 

 

Exit mobile version