How To Grow a Gaming Channel in 2025 – गेमिंग चैनल को तेज़ी से कैसे आगे बढ़ाए ! के बारे में आपको Guide, मिलेगा। लोग अक्सर सोचते हैं: गेमिंग चैनल कैसे बढ़ाएँ, गेमिंग चैनल कैसे बनाएँ, 2024 में गेमिंग चैनल कैसे बढ़ाएँ, माइनक्राफ्ट गेमिंग चैनल कैसे बढ़ाएँ, फ्री फायर गेमिंग चैनल कैसे बढ़ाएँ, BGMI गेमिंग चैनल कैसे बढ़ाएँ वगैरह…,इन सभी सवालों के जवाब हैं! आप 0 सब्सक्राइबर से शुरू कर सकते हैं और फिर भी Techno Gamers, Myth pat और Total Gaming की तरह आगे बढ़ सकते हैं,
2023 के एक स्टडी के अकॉर्डिंग इंडिया पूरे दुनिया का सबसे बड़ा गेमिंग मार्केट है। 568 मिलियन गेमर्स एंड 9.5 बिलियन गेमिंग ऐप डाउनलोड्स इतने बड़े मार्केट के वजह से हमें अपने गेमिंग चैनल को ग्रो करने के बहुत अपॉर्चुनिटी मिलते हैं। बट यह बड़ा मार्केट अपने साथ एक और चीज लाता है । Competition बहुत सारा Competition और अब तो How To Grow a Gaming Channel in 2025 में तो एक गेमिंग चैनल को ग्रो करना और भी ज्यादा मुश्किल होगा । बिकॉज़ बहुत सारे नए गेमर्स हैं।
अगर आप अपने channel को लेकर सीरियस हो तो हम वायरल आइडियाज types of gaming thumbnails, gaming Videos के editing secrets और branching out जैसे बहुत सारे इंपोर्टेंट टॉपिक्स को कवर करने वाले हैं। आई कैन कॉन्फिडेंटली से कि इन स्ट्रेटजी को अपने चैनल पर अप्लाई करने के बाद आप उस हर चैनल से आगे होंग। जो इन्हें इग्नोर कर रहा है।
Viral Ideas For How To Grow a Gaming Channel in 2025 –
शायद आपको भी लगता हो कि नॉर्मल गेम प्ले वीडियोस बनाना एक गेमिंग चैनल स्टार्ट करने का सबसे इजी तरीका है।How To Grow a Gaming Channel in 2025 में आपको सिर्फ अपने स्क्रीन रिकॉर्डर को ऑन करना है। अपने फेवरेट गेम को खेलना है। आपका वीडियो बनकर रेडी है । पर एक बार सोचो जो चीज बनाने में इतना आसान है। उसे तो कोई भी बना सकता है।
राइट इन वीडियोज में Compilation बहुत जादा हैं। हाई नहीं भी होता तो भी मैं किसी 15 सब्सक्राइबर्स वाले रैंडम इंसान को एक ऐसा गेम खेलते हुए क्यों देखूंगा जो मैं खुद अपने लैपटॉप पर खेल सकता हूं। अगर आप एक नए क्रिएटर हो जिसे कोई नहीं जानता तो आप अपने चैनल पर नॉर्मल गेम प्लेज डालकर तो ग्रो नहीं कर सकते।
आपको अपने गेम प्ले में किसी ना किसी तरह से वैल्यू ऐड करना होगा टू entertain viewers और यह करने का सबसे सिंपल तरीका है, स्टोरी टेलिंग । प्ले इंटेंटली इंटरेस्टिंग बन जाता है। कर देता है एज अ रिजल्ट आपको मिलते हैं। 91,000 व्यूज वो भी सिर्फ एक महीने में तो आप देख सकते हो कि एक सही आईडिया चूज करना कितना पावरफुल हो सकता है। जब आप एक नॉर्मल गेम प्ले डालते हो तो उसमें कभी भी क्लियर बिगिनिंग मिडिल और एंड नहीं होता है । तो व्यूवर्स के लिए यह जानना मुश्किल होता है,कि वीडियो में कुछ सिग्निफिकेंट कब होगा कुछ सिग्निफिकेंट होगा इसकी भी कोई गारंटी नहीं है।
इस टाइप का कोई चैलेंज करते हो लेट्स से मैन हंट तो व्यूवर्स को पता रहता है।कि प्लेयर किन स्टेजेस से गुजरने वाला है। लाइक हंटर्स से एस्केप करना इंपॉर्टेंट रिसोर्सेस कलेक्ट करना नेदर में एंटर करना पोर्टल एक्टिवेट करना लाइक व्यूवर्स नो व्हाट टू एक्सपेक्ट एंड एट द सेम टाइम दे डोंट बिकॉज़ उन्हें नहीं पता कि आप गेम प्ले को कैसे अप्रोच करोगे और आपके स्टोरी में क्या होगा इससे टेंशन बिल्ड होता है।
यह जानने के लिए कि आगे क्या हुआ और इसलिए इन वीडियोस को देखने में भी मजा आता है । अब समझो यहां पर प्रॉब्लम क्या है ये जितने भी ट्रेंड्स होते हैं लाइक इज मारयो स्पीड रन बट एवरी 5 मिनट्स द एचडी गेट्स वर्स मारियो ओडिसी को स्पीड रन करने में कुछ भी स्पेशल नहीं है, बहुत लोगों ने किया है ।
पर अगर हर 5 मिनट पे एयी खराब होते जाए देन ट्स समथिंग रियली इंटरेस्टिंग इन दोनों एग्जांपल से आप समझ गए होंगे कि कैसे आप एक सैचुरेटेड स्पेस में एंटर करके भी कुछ फ्रेश प्रोवाइड कर सकते हो और व्यूज ला सकते हो इफ यू वांट आप दूसरे गेम्स के वीडियोस से इंस्पिरेशन ले सकते हो और उस फॉर्मेट को उस गेम में अप्लाई कर सकते हो जो आप अपने चैनल पर खेलते हो फॉर एग्जांपल कैन आई विन विदाउट मूविंग इन फ्री फायर अगर हम चाहें तो इस फॉर्मेट को दूसरे गेम्स में भी अप्लाई कर सकते हैं ।
Best Thumbnail In Gaming Channel Video
वीडियो का थंबनेल सबसे इंपॉर्टंट फैक्टर्स में से एक है। जब यूट्यूबर पर view पाने की बात आती है,अप्लाई होता है। इंक्लूडिंग गेमिंग टू डीप अंडरस्टैंड कि गेमिंग नीश में क्या काम कर रहा है,और क्या नहीं।
Moment Thumbnails Most Popular in Gaming
मूवमेंट थंबनेल्स ये स्टाइल गेमिंग वीडियोस में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। most popular कोई इंटेंस फाइट सीन हो कोई एपिक किल हो या गेम का कोई इंटरेस्टिंग मोमेंट हो जहां पर आप शोरूम मैनेजर के प्रेजेंस में कार् चुरा रहे हो इन थंबनेल्स का एम होता है। गेम प्ले के सबसे इंटरेस्टिंग की मोमेंट्स को दिखाना और क्यूरियोसिटी बिल्ड करना रीजन व्हाई इस टाइप के थंबनेल्स बहुत अच्छा सीटीआर देते हैं। बिकॉज दे लीव व्यूवर्स थिंकिंग जो कि मेन पर्पस होता है ।
एक you tube thumbnails का कि व्यूवर्स सोचते रह जाएं कि इस मोमेंट के बाद क्या हुआ नाउ इट्स इंपॉर्टेंट टू नो कि इस टाइप के थंबनेल्स में एडिटिंग एक बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है। ऑफकोर्स आप गेम प्ले से डायरेक्टली स्क्रीनशॉट लेकर उसे यूज कर सकते हो बट हर बार आपको परफेक्ट शॉट मिल जाए ये पॉसिबल नहीं है।इसलिए क्रिएटर्स एडिटिंग के हेल्प से उस सीन को रीक्रिएट करते हैं। और उसका यूज करते हैं थंबनेल के लिए।
Reaction Thumbnail In Gaming Channel
Reaction Thumbnail ऑफ जो कि बहुत पॉपुलर है । ये भी बिल्कुल मूमेंट थंबनेल्स जैसे ही होते हैं। इनमें क्रिएटर का फेस भी होता है, एक स्ट्रांग रिएक्शन के साथ ये थंबनेल्स बहुत ही आई कैचिंग होते हैं।एज ह्यूमन आइज आर नेचुरली ड्रॉन टुवर्ड्स फेसेस बट ऑफकोर्स इस स्टाइल को सभी यूज़ नहीं कर सकते, पर्सनालिटी ड्रिवन गेमिंग चैनल्स जिनमें गेमर का जो रिएक्शन है । गेम प्ले के तरफ दैट इज द मेजर पार्ट ऑफ द एंटरटेनमेंट एग्जांपल के लिए टेक्नो गेमर्स एक पर्सनालिटी ड्रिवन गेमिंग चैनल जो उज्जवल भाई के पर्सनालिटी के वजह से इतना सक्सेसफुल है ।
वो लिटरली कोई भी गेम खेल सकते हैं ।और उन्हें आराम से व्यूज आएंगे बिकॉज व्यूवर्स वच हिज वीडियोस फॉर हिम नाउ जो दो स्टाइल्स के थंबनेल्स हमने अभी तक डिस्कस किए वो गेम प्ले वीडियोस के लिए तो काम करते हैं बट व्हाट इफ आप ट्यूटोरियल्स न्यूज़ अपडेट्स या फिर. किसी और टाइप के वीडियोस बना रहे हो ऐसे में आप इस्तमाल कर सकते हो –
Split Screen Thumbnails
आपको डिफरेंट फीचर्स दिखाना हो जो एक गेम के न्यू अपडेट में आए हैं। या फिर अपने ट्यूटोरियल के डिफरेंट स्टेप्स को शो करना हो या फिर सिंपली एक ओल्ड वर्सेस न्यू कंपैरिजन दिखाना स्क्रीन को दो से चार हिस्सों में स्प्लिट करना एक बहुत ही सिंपल बट इफेक्टिव वे है। थंबनेल्स बनाने का जब आपको लगे कि वीडियो में कोई एक चीज नहीं है, जिससे सारा अटेंशन देना चाहिए एक और स्टाइल है,जो मुझे बहुत पसंद है । Prime
Text Thumbnails इन थंबनेल्स में जो टेक्स्ट होता है। वो टाइटल के साथ मिलकर व्यूवर्स के माइंड में एक स्टोरी क्रिएट करता है ।
Best Quality Gaming Video Editing
एक अच्छा Thumbnail व्यूवर्स को आपके वीडियो पर क्लिक करवा सकता हैं, पर How To Grow a Gaming Channel in 2025 में अगर वो वीडियो उन व्यूवर्स को इंगेज नहीं करती है। तो आपको मिलेगा कम वॉच टाइम और इसलिए आपको यूज करना होगा द पावर ऑफ वीडियो एडिटिंग वीडियो एडिटिंग पावर हैं,वो बोरिंग से बोरिंग गेम प्ले को भी इंटरेस्टिंग बना सकता है। इवन जो बेस्ट गेमिंग वीडियोस होते हैं,उनमें स्टोरी टेलिंग के लिए सबसे इंपॉर्टेंट टूल वीडियो एडिटिंग होता है।,
Tips For Gaming Channel Video Editing –
सबसे पहला और सबसे बेसिक स्टेप है। गेम प्ले के उन मोमेंट्स को ट्रिम करना जो कि बहुत स्लो है, या फिर जो स्टोरी में कुछ खास वैल्यू ऐड नहीं कर रहे हैं, आफ्टर अगर आपने गेम खेलते वक्त लाइव कमेंट्री किया है, तो आप इस स्टेप को स्किप कर सकते हो, पर रिकमेंड कि आप वॉइस ओवर को अलग से रिकॉर्ड करो, आपका स्टोरी टेलिंग पर ज्यादा कंट्रोल हो तो यह स्पेशली इंपॉर्टेंट अगर आप एक बिगीनर हो, अगली चीज़ जो आपको करने की ज़रूरत है।
Color Correction
बेसिकली आपको गेम प्ले फुटेज के ब्राइटनेस कंट्रास्ट और सैचुरेशन इन तीन वैल्यूज उसको एडजस्ट करना है। एक अनसुना लुक के लिए इसके बाद आता है, वो स्टेप जो आपके वीडियोस में स्टोरी टेलिंग ऐड करेगा। पेसिंग इन जनरल पेसिंग वह गति है, जिस पर जिसकी कहानी वीडियो में प्रस्तुत है । एडिटिंग में आप पेसिंग को कट्स के ड्यूरेशन से कंट्रोल कर सकते हो,और अगर आप चाहते हो कि आपकी वीडियो व्यूवर्स को बोरिंग नहीं, लगे तो आपको वीडियो में पेसिंग का वेव क्रिएट करना होगा, आपको स्विच करना होगा बिटवीन फास्ट ,स्लो पेसिंग ताकि व्यूवर्स वीडियो के अप्स डाउंस को फील कर पाएं।
Sound Design Used
साउंड डिजाइन का यूज करना गेम प्ले में अगर कोई एक्शन हैवी सीन है।जैसे एक पीवीपी फ तो वैसे में आप कोई अपबीट इंटेंस म्यूजिक का यूज कर सकते हो एंड वो वीडियो के फास्ट पेसिंग को और भी ज्यादा एनहांस कर देगा,अगर कोई रिलैक्स सीन है, How To Grow a Gaming Channel in 2025 में रिसोर्सेस गैदर करना या किसी एरिया को एक्सप्लोर करना तो वैसे में Ambient Tracks का उपयोग कर सकते हैं। और वो वीडियो के स्लो पेसिंग से मैच करेगा साउंड डिजाइन को यूज करने के और भी बहुत सारे क्रिएटिव वेज हैं।
मान लो आपको गेम प्ले के किसी पार्ट में सस्पेंस क्रिएट करना है, तो वैसे में आप कोई सस्पेंसफुल म्यूजिक यूज कर सकते हो या फिर यू कैन यूज साइलेंस एग्जांपल के लिए अगर आप एनिमी से हाइड कर रहे हो, तो उस समय आप बैकग्राउंड म्यूजिक का वॉल्यूम कम कर सकते हो या उसे पूरी तरह से म्यूट कर सकते हो वीडियो में यह लैक ऑफ साउंड व्यूवर्स का अटेंशन अपनी तरफ खींचेगा जिससे वो सीन और भी ज्यादा इंटेंस हो जाएगा ।
फिर मान लो आप एनीमीज के सामने जाने वाले हो तो उसके सिर्फ कुछ मोमेंट्स पहले आप ये सस्पेंस साउंड इफेक्ट यूज कर सकते हो।जो सीन को देखने में और भी मजेदार बना देगा वैसे वीडियो इफेक्ट में ध्वनि यदि प्रभाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। बाय द वे वीडियो एडिटिंग में साउंड इफेक्ट्स बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं।
Mistake Not Branching out
बहुत सारे गेमिंग क्रिएटर्स करते हैं, दैट इज नॉट ब्रांचिंग आउट दिस बेसिकली मींस कि आप अपने चैनल पर सिर्फ और सिर्फ एक गेम खेलते हो और उसे अपने चैनल का फोकस बना देते हो हां माना कि ऐसा करने से आप एक लॉयल व्यूअर बेस बिल्ड कर सकते हो पर यह अप्रोच लॉन्ग टर्म में आपके चैनल के ग्रोथ को लिमिट कर सकता है, सबसे पहले तो इट्स पॉसिबल कि जो एक गेम आप अपने चैनल पर खेल रहे हो उसकी पॉपुलर कम हो,जाए फ्यूचर में जिसका सीधा इंपैक्ट आपके चैनल पर पड़ेगा इसके अलावा यह जरूरी नहीं कि अभी से एक दो साल बाद भी वो आपको इतना ही इंटरेस्टिंग लगे।
आप वीडियोस बनाने के लिए उस गेम को रेगुलरली खेलने वाले हो तो नेचुरली चांस कि आप एक पॉइंट पे उससे बोर हो ही जाओगे उस पॉइंट पे अगर आप एक न्यू गेम ट्राई भी करते हो।अपने चैनल पर तो बहुत स्ट्रांग चांसेस हैं, कि आपको उसवीडियो पर पॉजिटिव रिएक्शन तो नहीं मिलेगा।आपके ज्यादातर व्यूवर्स उस वीडियो को नहीं देखेंगे एंड शायद फिर आप डर के मारे कोई न्यू गेम ट्राई भी ना करो।
How to branch out safely ?
सेफली ब्रांच आउट करना चाहते हो तो यह करने का एक तरीका है, कि आप एक ऐसा गेम ढूंढो जिसका जनरा उस गेम से सिमिलर है,जो आप अपने चैनल पर ऑलरेडी खेलते हो। एग्जांपल अगर आप एक बैटल रॉयल गेम खेलते हो लाइक फ्री फायर तो आप ब्रांच आउट करने के लिए कोई और गेम खेल सकते हो।जो कि सेम जॉन रखा है। जैसे कि बीजीए या कॉल ऑफ ड्यूटी अगर आप कोई सैंडबॉक्स गेम खेलते हो लाइक ऑलरेडी खेलते हो और एक वीडियो न्यू गेम खेलिए अगर ऑडियंस का रिस्पांस न्यू गेम की तरफ अच्छा रहता है।
आपका भी Gaming Channel को ग्रो करना चाहते हैं, How To Grow a Gaming Channel in 2025 – गेमिंग चैनल को तेज़ी से कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसके लिए इस Article से Unlimited Guide मिलेगा।