प्रतिष्ठा और आधुनिकता का प्रतीक, iPhone की लक्जरी स्थिति भारतीय खरीदारों को पसंद आती है,Why Indians Love iPhones? सुलभ EMI विकल्प मध्यम-आय समूहों के बीच भी व्यापक खरीदारी को सक्षम बनाते हैं। कौशिक भट्टाचार्जी बताते हैं, कि कैसे सामाजिक दबाव, ब्रांडिंग और आकांक्षा एप्पल के प्रमुख डिवाइस के प्रति भारत के आकर्षण को बढ़ाती है।
आज समय में पूरी दुनिया में इंडिया 136 वें नंबर पर आता हैं, इंडिया की पर कैपिटा इनकम सिर्फ ₹ 2,26,800 हैं, यानी एक इंडियन ऑन एन एवरेज साल भर में इतना ही पैसा कमाता हैं इसको 12 से डिवाइड करें तो हमें मिलेगा ₹18,900 यानी कि ऑन एन एवरेज एक इंडियन महीने में 18 से 20,000 तक कमाता हैं,और iPhone आता हैं, 1 लाख का तो अगर किसी इंडियन को 5महीने की सैलरी सेव करनी पड़ेगी तब कहीं जाकर वह iPhone लेने की सोच सकता हैं।
Japan की पर कैपिटा इनकम $34,880 Dollars हैं । China की $479 Dollars हैं, UK की $50,384 Dollars हैं,और USA की $77,685 Dollars हैं, तो इन कंट्रीज के लोगों को iPhone लेना बहुत आसान हैं, पर भारत के लोगों की महीने की Earning बहुत कम हैं। पर फिर भी India में iPhone की रिकार्ड ब्रेकिंग सेल्स होती हैं, जैसे ही नए मॉडल्स लॉन्च होते हैं, तो लोगों मैं एक्साइटमेंट देखने लायक होती हैं, सेल्स के नंबर्स देखकर ऐसा लगता हैं, कि मानो इंडिया में एक iPhone नहीं हैं, एक status, symbol बन चुका हैं।
india.com के आर्टिकल के अकॉर्डिंग अगर आप मंथली 25,000 से ज्यादा कमाते हो ना तो आप इंडिया के टॉप 10% अर्नर्स में से एक हो । यानी इंडिया में 90 % लोग 25,000 से कम रुपए कमाते हैं। ऐसे में क्या वो रीजन हैं,जिनकी वजह से इतने ज्यादा इंडियंस iPhone खरीद रहे हैं, इसके पिछे Apple की क्या Marketing strategy हैं।
iPhone’s history
Why Indians Love iPhones? Apple हमेशा India में इतना पॉपुलर नहीं था। 2013 में apple की India में Overall सेल 3,030 crore थी, जो 2023 में बढ़कर 49, 322 Crore तक पहुंची चुकी हैं, और 2014 में यह और जादा बढ़ेगी। 2007 में iPhone’s चलते थे जिनमें अलग से फिजिकल कीबोर्ड दिया होता था, लेकिन कैमरा और यूनिक डिजाइन इन सभी न्यू फीचर्स की वजह से iPhone’s की दुनिया में फेमस हो गया ।
iPhone made in India
India में 2016 में 1.5 million iPhone sell हुए थे। और इसके पहले भी इसी के आसपास sell होते थे, फिर भी apple ने अपने marketing strategy में meager चेंजेस किए, उन्होंने India में iPhone की manufacturing शुरू कर दी। पहले क्या होता था कि USA या China से India में इंपोर्ट किए जाते थे, और फिर उनको इंडिया में सेल किया जाता । था जिसकी वजह से उस पर इंपोर्ट ड्यूटीज और कई तरह के टैक्सेस भी लगते थे और iPhone की कॉस्ट इंडिया में बहुत ज्यादा बढ़ जाती थी ।
पहले USA में इंडिया के कंपैरिजन में बहुत ज्यादा सस्ता मिलता था । लेकिन फिर मेक इन इंडिया शुरू हुआ फिर इंडियन गवर्नमेंट ने भी इसमें मदद की। तबसे इंडिया में ही iPhone बनाने लगे।India में बनने वाले iPhone को 70 % iPhone’s में एक्सपोर्ट किया जाता है। यानी कि अब इंडिया apple के लिए manufacturing hub बन चुका हैं। साल 2025 तक apple 25 % production India में करने वाला हैं। इसके अलावा इंडिया में लेबर भी बाकी कंट्रीज के मुकाबले सस्ती है।
तो इंडिया को manufacturing एक्सपेंसेस भी कम हो जाता हैं, जिसके वजह से फोन का India में कॉस्ट कम हो गई।इसके अलावा आपने प्रेजेंस को India में कॉस्ट करने के लिए,india की बिंग City’s में स्टोर्स भी शुरू कर दिए। Apple India में इतना highly इनवेस्ट इसलिए कर रहा है। क्योंकि 2026 तक इंडिया जापान और यूके को पछाड़कर 3th largest market of iPhone बनने वाला हैं।
Social status and Showoff
India में iPhone बढ़ने का reason यही हैं, की लोग सिर्फ दिखाने के लिए ही iPhone लेना चाहते हैं, iPhone की इमेज प्रीमियम की तरह रही हैं। इसे पहले रिच लोग ही अफोर्ड कर सकते थे। तो बेसिकली हुआ क्या कि धीरे-धीरे iPhone को ही वेल्थ और सक्सेस से जोड़ा गया। आज से कुछ साल पहले तक यही सच्चाई थी और इसीलिए तब iPhone की value अलग थी ।
70% of iPhones on EMI
India में लेने वाले iPhone 70 % EMI पर ही लिए जाते हैं।Why Indians Love iPhones? यानी हर 10 में से 7 iPhone EMI पर लिए गए हैं, और EMI वो साधन है, जिसकी वजह से महीने में 15 से 20,000 हजार कमाने वाले लोग भी। आसानी से खरीद पा रहे हैं। अब लोगों को लगता है ,ना कि यार बस 5 से 10,000 महीने देकर ही ले लेते हैं। अभी भी जो नॉर्मली अफॉर्ट नहीं कर पाते हैं, लेकिन इन्हें यह नहीं पता EMI पर इन्हें iPhone ज्यादा महंगा मिलता हैं।
जब आप एकबार में फूल पेमेंट करते हो तो उसमें आपको कुछ डिस्काउंट मिलता।जो आपको एमी पर नहीं मिलता। इसके अलावा आपको no cost EMI पर processing fee GST देना ही पड़ता हैं।अगर आपको किसी चीज की नीड नहीं है, तो उस पर पैसे नहीं खर्च करने चाहिए सिर्फ 4 दिन के शॉफ के लिए 90,0000 की EMI सर पर ला देना बहुत बड़ी बेवकूफी हैं ,वैसे भी आजकल ऐसा कुछ नहीं है, जो आपको 15 से 20,000 के स्मार्टफोंस में नहीं मिल सकता सकते हो आपको YouTube पर मिल जाएंगे जिनमें लोगों ने मिड रेंज phone’s डेली यूज के लिए बेस्ट रहते हैं अब अगर आपका बजट अलाव करता है।
अगर आपका बजेट 30,000 भी जा सकते हो बट उससे ज्यादा रुपए एक स्मार्टफोन पर खर्च करना जिससे कि आपको कोई बेनिफिट नहीं मिल रहा हैं ,तो मुझे नहीं लगता कि ये वर्थ इट हैं । अनलेस आपको कोई स्पेशल नीड ना हो अब आपके इस पर क्या थॉट्स है मुझे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताना । Read More
1 thought on “Why Indians Love iPhones?”