Site icon

Singham Again Trailer Review 2024

शेर आतंक मचाता है,जखमी शेर तबाही, इस दिवाली आ रहि है, रोहित शेट्टी की धमाकेदार फिल्म Singham again जिसकी रिलीज डेट 1 November 2024 दी गई है ,और singham आया था 2011,उसके बाद singham retrun 2014 में और इस साल Singham again जिसका ट्रेलर 7 Oct को रिलीज हो चुका हैं.

Singham Again

Singham Again  Trailer Review

Singham Again के 5 मिनट के ट्रेलर ने कैमियों से लेकर सब बताया हैं ,कुछ भी नहीं बचा तो  बाजीराव सिंघम वापिस आ चुका हैं ,टीम के साथ जो की अवेंजर्स का काम करेंगी लेकिन इसके साथ ही साथ रामायण भी बना लिया हैं,तो Singham again में सिंघम के जितने भी कोप्स हैं ,उन सबको रीउनाइट तो करती हैं ,लेकिन साथ में रामायण का अपना खुद का वर्जन बताने की कोशिश करती हैं ,क्योंकि स्टोरी में उन्ही कैरेक्टर के साथ वो पैरेलल्स दिखाने की कोशिश करी जाएगी जो की हम रामायण में देखते आ रहे हैं.

Trailer की Starting कैसे होती हैं ?

Singham again में ट्रेलर स्टार्ट होता हैं ,बाजीराव सिंघम के साथ जो की कश्मीर में हैं ,और उसके बाद नजर आता है, करीना कपूर के केरेक्टर अवनी का ,जो यह बताता हैं की इस फिल्म काफी लंबा रोल होगा मतलब अच्छा बड़ा रोल दिया जाएगा उनको वो सिंघम उनीवर्स में सीता माता का रोल प्ले  करने वाली है ,जिनको अर्जुन कपूर को रावण उठाकर ले जाएगा

और इस चीज को देखने के लिए उन लोगों ने बहुत ही बड़िया कन्सेप्ट किया है, वो है रामलीला का क्योंकि इस इस पूरे ट्रेलर में आप जितने भी शॉर्ट्स श्रीराम लक्ष्मण या फिर हनुमान जी के देखने होगे वो सारे के सारे उसी रामलीला का पार्ट होंगे और उसी के पैरेलल्स से दिखाने की कोशिश करी जाएगी. लेकिन इससे समझ आता हैं, की रोहित शेट्टी ने काफी बड़िया तरीके से शूट किया हैं.

बाजीराव सिंघम काश्मीर में क्यूँ थे ?

तो इस Singham again के ट्रेलर में बाजीराव सिंघम इसलिए कश्मीर में थे क्योंकि उनको जोकी  श्रॉफ के केरेक्टर को पकड़ना था जो एक शॉर्ट में देखने को मिलता है,जोकी श्रॉप को पकड़ने की वजह से अर्जुन कपूर जो जोकी श्रॉप का लड़का वो आएगा फिल्म में और रिवंज लेने के लिए की मेरे बाप को छोड़ दे या फिर ये लोग प्रोबेबली उसको जान से मार देंगे, अर्जुन कपूर आएगा और उनके पूरे खानदान के साथ खेल खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा रावण बनके और एक शॉर्ट को दिखाया गया की करीना कपूर के केरेक्टर को गोली लगती है,

और वो मार जाती है, पर चिंता मत करो कोई बात नहीं हैं, क्योंकि आगे वाले शॉर्ट यह समझ जाते है की प्रोबेबली सुपरफीसियल होगा और वो जिंदा बच जाए इसके अलावा काफी सारी सिमिलरिटीज दिखाने की कोशिश करी है,जहा पर बाजीराव सिंघम जमीन से उठाता हैं! एक चूड़ी या कंगन को और यही चीज हमको श्रीराम और लक्ष्मण के बैकग्राउंड मे भी दिखाई जाती हैं, तो प्रोबेबली अवनी भी ऐसाही कुछ करेगी जिस वजह से बाजीराव सिंघम को पता चलेगा वो वहा उठाके ले गए.

कैसे होती हैं विलन की एंट्री ?

अर्जुन कपूर के विलन की एंट्री जिसको देखने के लिए एक्साइटेड थे, क्योंकि पता चलना चाहीए क्या है इसमे,तमिलनाडु का प्रोबेबली स्टेशन होगा जहां पर जाकर अपने चक्कू से ही कही सारे पुलिस वालों के काम दल दिए उसके बाद शक्ति शेट्टी जिसका रोल प्ले करेगी दीपीक पादुकोण और उसके बाद नजर आते है रणवीर कपूर उसके बाद देखने को मिलते है!

टाइगर श्रॉप  जिनको पूरे ट्रेलर में ज्यादा तो नहीं दिखाया गया उनसे यह पता चलता है की उनका नाम सत्या होगा और टाइगर श्रॉप अपने एलीमेंट में है,रणवीर कपूर बदले भी कर देंगे सिंबा के रोल में जिनकी अगली एंट्री होती है, एसलिए वो प्रोबेबली बजरंगबली जैसे नजर आते है, और टाइगर श्रॉप लक्ष्मण का रोल प्ले कर रहे है,रणवीर कपूर का बजरंगबली है, तो यह सब अपनी अवेंजर्स टीम बनाएंगे और जाकर रावण जो की अर्जुन कपूर है,उसे अटैक करेंगे प्रोबेबली दूसरा देश होगा,

अब देखने को मिलता है यह शॉर्ट –

अजय देवगन को सीता माता के एक टेंपल में जाता हुआ दिखाते है,जो श्रीलंका में है,फिर उसके बाद गड़िया के उड़ने वाले शॉर्ट्स दिखाए जाती है,और उसके बाद सूर्यवंशी को जटायु के रूप में दिखाए जाते है,उसके बाद गड़िया घूम रही हैं हेलिकॉपटर उड़ रहे हैं, और लोग लटक कर गोलियां मार रहे हैं, तो इस तरह रहा singham again का ट्रेलर रिवीव्यु .

रोहित शेट्टी के इस singham again का ट्रेलर बहोत अच्छा हैं, अगर आपको अच्छा लगा तो बस फिल्म का इंतजार करो Read more.

 

Exit mobile version